कीव जाने के लिए बाइडेन ने किया 10 घंटे ट्रेन का सफर

Last Updated 22 Feb 2023 07:35:20 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की कीव की सीक्रेट यात्रा से जुड़े कई खुलासे सामने आए हैं।


यूक्रेन की राजधानी कीव में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एवं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की।

राष्ट्रपति बाइडन ने वारसॉ से यूकेन की राजधानी कीव जाने के लिए ट्रेन में 10 घंटे बिताए। इस दौरान सभी के फोन पर प्रतिबंध लगा दिया गया। एक मीडिया रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने सोमवार को बाइडन की कीव यात्रा को अभूतपूर्व करार दिया है। बाइडेन दो दिवसीय यात्रा के लिए सोमवार शाम को अमेरिका से वारसॉ के लिए उड़ान भरने वाले थे।

रिपोर्ट में कहा गया है, हालांकि उनके यात्रा कार्यक्रम में दो लंबे गैप थे। बीबीसी के अनुसार, दैनिक व्हाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग में पत्रकारों ने नियमित रूप से पूछताछ की, कि क्या बाइडन कीव की यात्रा करेंगे? इसका उत्तर न में दिया गया।

महीनों की योजना के बाद 17 फरवरी को ओवल ऑफिस की बैठक के दौरान यूक्रेन की राजधानी का दौरा करने का अंतिम निर्णय लिया गया। रविवार को, व्हाइट हाउस के आधिकारिक कार्यक्रम में राष्ट्रपति को सोमवार शाम 7 बजे वारसॉ के लिए उड़ान भरते हुए दिखाया गया। वास्तव में, एयर फोर्स वन ने रविवार सुबह 4.15 बजे उड़ान भरी थी।

बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्लेन में राष्ट्रपति के करीबी सहयोगियों, एक मेडिकल टीम और सुरक्षा अधिकारियों की एक छोटी टीम थी। रिपोर्ट में कहा गया कि केवल दो पत्रकारों को बाइडन के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गई और उन्हें गोपनीयता की शपथ दिलाई गई थी, उनके मोबाइल फोन उनसे ले लिए गए थे और राष्ट्रपति के कीव पहुंचने तक उन्हें यात्रा की रिपोर्ट करने की अनुमति नहीं थी।

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के अनुसार, रूस को बाइडन के आने से कुछ घंटे पहले ही यात्रा के बारे में सूचित किया गया था।  बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि बाइडन ने कीव जाने के लिए ट्रेन में 10 घंटे बिताए। राष्ट्रपति के साथ सलाहकारों और सीकेट सर्विस की उनकी छोटी टीम थी।

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment