कराची पुलिस मुख्यालय पर आतंकवादियों के हमले में तीन की मौत, 10 घायल

Last Updated 18 Feb 2023 06:16:53 AM IST

दक्षिण सिंध प्रांत में कराची पुलिस मुख्यालय पर शुक्रवार रात आतंकवादियों के एक समूह द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम तीन हमलावर मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


कराची पुलिस मुख्यालय पर हमला

हमला शाम करीब 7:10 बजे हुआ। दक्षिण क्षेत्र कराची के उप महानिरीक्षक इरफान बलूच ने मीडिया को बताया कि कराची के सदर इलाके के पास कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर आठ से 10 आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं और हथगोले फेंके।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना, अर्धसैनिक रेंजरों और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किए गए ऑपरेशन में एक इमारत की चार मंजिलों को साफ कर दिया गया था। इसी बीच निकासी अभियान के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने चौथी मंजिल पर खुद को उड़ा लिया, इमारत को भी आंशिक रूप से क्षति पहुंची।

पुलिस ने कहा कि शक्तिशाली विस्फोट से आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए।

पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और इलाके को घेर लिया। पुलिस ने शहराह-ए-फैसल के मुख्य रास्ते पर भी यातायात बंद कर दिया, जहां इमारत स्थित है।

चश्मदीदों ने समाचार एजेंसी को बताया कि हमले के तहत इमारत की रोशनी बंद कर दी गई थी, जबकि गोलियों की आवाज और कई विस्फोटों को सुना जा सकता था।

पुलिस ने कहा कि जब हमला हुआ उस समय कई पुलिसकर्मी कार्यालय के अंदर थे। उन्होंने कहा कि भारी हथियारों से लैस हमलावर इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल में घुसने में कामयाब रहे।

प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। शुक्रवार शाम जारी एक बयान में इसने कहा कि कराची पुलिस कार्यालय हमले का निशाना था।

पाकिस्तानी प्रधान मंत्री शाहबाज शरीफ ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवादियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने कहा, आतंकवादियों ने एक बार फिर कराची को निशाना बनाया, लेकिन इस तरह की कायरतापूर्ण कार्रवाई पुलिस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के संकल्प को कमजोर नहीं कर सकी। पूरा देश पुलिस और सुरक्षा संस्थानों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा, आतंकवाद के खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है।

आईएएनएस
कराची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment