पाक में दर्दनाक हादसा, लॉन्ग मार्च के दौरान इमरान के कंटेनर से गिरी महिला पत्रकार, कुचलकर मौत, लॉन्ग मार्च रोका

Last Updated 31 Oct 2022 06:43:50 AM IST

चैनल फाइव के लिए पीटीआई के लॉन्ग मार्च को कवर करने वाली पत्रकार सदफ नईम की रविवार को गुजरांवाला जिले के साधोक के पास एक दुर्घटना में कुचलकर मौत हो गई।


लॉन्ग मार्च के दौरान इमरान के कंटेनर से गिरी महिला पत्रकार, कुचलकर मौत

चैनल फाइव के मुताबिक, पत्रकार को पीटीआई के चेयरमैन इमरान खान के कंटेनर ने कुचल दिया।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया आउटलेट ने कहा कि नईम कंटेनर से गिर गई, जिसके बाद उसे गाड़ी ने कुचल दिया। पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि एक महिला मीडियाकर्मी की मौत हो गई, इमरान खान खुद घटना का निरीक्षण करने के लिए गाड़ी से उतरे थे, जबकि रेस्क्यू 1122 को भी अलर्ट किया गया।

चैनल फाइव की पुष्टि से पहले चौधरी ने कहा, हम पहचान के बारे में शत-प्रतिशत आश्वस्त नहीं हैं, घटना दुखद है।

चौधरी ने जनता से इमरान खान के कंटेनर के साथ चलते समय सावधानी बरतने का अनुरोध किया, यह कहते हुए कि मार्च में योगदान देने वाले सभी लोगों का जीवन 'बहुमूल्य और सम्मानित' है।

घटना के परिणामस्वरूप, पीटीआई ने दुर्घटना पीड़ित के साथ एकजुटता में रविवार की गतिविधियों को बंद कर दिया। यानी मार्च को रोक दिया गया है।

हादसे के बाद पूर्व पीएम खान ने रिपोर्टर के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने समर्थकों को एक संक्षिप्त संबोधन में कहा, "मैं अत्यंत खेद के साथ यह कहता हूं कि हादसे के कारण हम आज मार्च स्थगित कर रहे हैं।

हम महिला के परिवार के धैर्य और त्रासदी से निपटने की शक्ति के लिए प्रार्थना करते हैं।"

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment