ब्रिटेन की महारानी के निधन पर पीएम लिज ट्रस ने कहा- वो चट्टान थी, जिनके निधन से ब्रिटेन टूट गया है

Last Updated 09 Sep 2022 08:53:54 AM IST

प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने बृहस्पतिवार को कहा कि ब्रिटेन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से ‘टूट गया’ है और दिवंगत सम्राज्ञी ‘वह चट्टान थीं, जिस पर आधुनिक ब्रिटेन का निर्माण हुआ था।’


महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और लिज ट्रस (फाइल फोटो)

महारानी के निधन से ब्रिटेन ‘टूट गया है’ : लिज ट्रस
लंदन
प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने बृहस्पतिवार को कहा कि ब्रिटेन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से ‘टूट गया’ है और दिवंगत सम्राज्ञी ‘वह चट्टान थीं, जिस पर आधुनिक ब्रिटेन का निर्माण हुआ था।’
भाषा
एलिजाबेथ द्वितीय ने ट्रस को अपने निधन से महज 48 घंटे पहले प्रधानमंत्री नियुक्त किया था।

ट्रस ने कहा, “महारानी के निधन की खबर से हम सब टूट गए हैं। यह देश और दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा झटका है।”

ट्रस ने महारानी को वह चट्टान बताया, जिस पर आधुनिक ब्रिटेन का निर्माण हुआ था। उन्होंने कहा, “ब्रिटेन आज महारानी की वजह से एक महान देश बन पाया है। महारानी उनके साथ-साथ कई ब्रिटिश नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत थीं।”

10 डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ट्रस ने कहा, “कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण हम सभी के लिए एक उदाहरण है।”

भाषा
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment