हंगरी में 1901 के बाद इस साल पड़ी भीषण गर्मी

Last Updated 06 Sep 2022 09:44:20 AM IST

देश की मौसम सेवा (एमओएसजेड) ने कहा कि हंगरी में इस साल 1901 के बाद से सबसे अधिक गर्मी पड़ी है।


हंगरी (फाइल फोटो)

स्थानीय समाचार एजेंसी के अनुसार, आंकड़े बताते हैं कि 2022 की गर्मियों में, जून, जुलाई और अगस्त का औसत तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस था, जो कि 1991 और 2020 के बीच दर्ज किए गए 20.8 डिग्री सेल्सियस के गर्मियों के औसत से दो डिग्री अधिक है।

एमओएसए के अनुसार, इस वर्ष की गर्मी 2003 की गर्मियों की तुलना में 0.5 डिग्री ज्यादा थी।

वहीं, 11 दिन ऐसे रहे, जो 35 डिग्री से अधिक गर्म थे, ये औसत से आठ दिन अधिक है। इस बीच 46 दिन ऐसे भी रहे जब तापमान 30 डिग्री से अधिक हो गया, जो औसत से 20 दिन अधिक है।

जून के अंत से अगस्त के अंत तक पांच हीटवेव पीरियड्स रहे। इस दौरान हवा केवल थोड़े समय के लिए ठंडी हुई और उसके बाद तापमान 40 डिग्री तक दर्ज किया गया। तापमान ज्यादातर हंगरी के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में बढ़ा।

आईएएनएस
बुडापेस्ट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment