आगा खां संग्रहालय ने हटाई ‘काली’ की प्रस्तुति

Last Updated 07 Jul 2022 01:47:41 AM IST

आगा खान संग्रहालय ने कहा है कि वह हिंदू समुदाय की भावनाओं के आहत होने पर ‘गहरा खेद’ व्यक्त करता है और उसने विवादित फिल्म की सभी ‘आपत्तिजनक सामग्री’ हटाने के भारतीय मिशन के आग्रह के बाद वृत्तचित्र ‘काली’ की प्रस्तुति को हटा दिया है।


आगा खां संग्रहालय ने हटाई ‘काली’ की प्रस्तुति

टोरंटो निवासी फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई ने शनिवार को ट्विटर पर अपने वृत्तचित्र ‘काली’ का पोस्टर साझा किया था, जिसमें देवी काली को धूम्रपान करते और हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा पकड़े दर्शाया गया था।

इसके खिलाफ ट्विटर पर मचे हंगामे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संग्रहालय ने एक बयान में कहा कि उसे गहरा खेद है कि अनजाने में हिंदू और अन्य धार्मिक समुदायों के सदस्यों की भावनाओं को ठेस पहुंची। ट्विटर ने निर्देशक का ट्वीट हटा दिया है।

ट्वीट में उन्होंने डाक्यूमेंट्री ‘काली’ का विवादास्पद पोस्टर लगाया था।

भाषा
टोरंटो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment