कुछ लोग सरकार गिराने की कोशिश में : हसीना

Last Updated 06 Jul 2022 05:40:30 AM IST

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और देश की सत्ताधारी पार्टी अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना ने कहा है कि देश के भविष्य को सुरक्षित करने के उनके अथक प्रयास के बावजूद देश और विदेश में कुछ ऐसे लोग हैं, जो अवामी लीग के नेतृत्व वाली सरकार को हटाने की कोशिश कर रहे हैं।


बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

उन्होंने सोमवार को गोपालगंज के तुंगीपारा में अपने पैतृक घर के दौरे के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सवाल उठाया, ‘शेख हसीना की सरकार का क्या दोष है? किन अपराधों के कारण वे अवामी लीग सरकार को हटाना चाहते हैं?

25 जून को पद्मा ब्रिज के उद्घाटन के बाद से यह हसीना की अपने गृहनगर की पहली यात्रा थी। प्रधानमंत्री ने अपने बेटे सजीब वाजेद जॉय और बेटी साइमा वाजेद के साथ तुंगीपारा में राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के मकबरे पर भी प्रार्थना की। हसीना ने बंगबंधु की समाधि पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ देशवासियों को याद दिलाया कि चल रहे कोविड-19 महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के दोहरे प्रहार के कारण दुनिया अब एक ‘महत्वपूर्ण मोड़’ से गुजर रही है, हर क्षेत्र में और विशेष रूप से बिजली जैसी ऊर्जा का उपयोग करने में।

उन्होंने कहा, ‘अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं में से प्रत्येक को अवाम की मानसिकता को बदलने के लिए काम करना होगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बांग्लादेश को एक विकसित और समृद्ध राष्ट्र में बदलने के लिए अथक प्रयास कर रही है, जैसा कि राष्ट्रपिता ने कल्पना की थी-गरीबी और भूख से मुक्ति।

उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से सरकार के इस कदम को आगे बढ़ाने के लिए लोगों के साथ खड़े होने के लिए कहा, ताकि अब कोई भी गरीब, बेघर और भूखा नहीं रहे। हसीना ने कहा, ‘अमेरिका और इंग्लैंड जैसे बड़े देश भी अब खाद्य संकट से जूझ रहे हैं। हम अभी भी अच्छी स्थिति में हैं और अच्छा होने की कोशिश कर रहे हैं।

इसके लिए सभी की मदद की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पद्मा ब्रिज बनाया है, हर घर को बिजली दी है, भूमिहीन और बेघर लोगों को घर दिया है और सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।

आईएएनएस
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment