यूक्रेनी सेना को प्रशिक्षण देने पर विचार कर रहा अमेरिका

Last Updated 06 Jul 2022 05:37:36 AM IST

कीव में वाशिंगटन के राजदूत ब्रिजेट ब्रिंक का कहना है कि अमेरिका यूक्रेन की सेना को प्रशिक्षण देने की संभावना पर विचार कर रहा है।


यूक्रेनी सेना को प्रशिक्षण देने पर विचार कर रहा अमेरिका

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ब्रिंक के हवाले से कहा, ‘मैं सटीक संख्या या योजना नहीं बता सकता, लेकिन मैं कह सकता हूं कि मैंने पेंटागन के अधिकारियों से इस बारे में बात की थी।’

उन्होंने कहा कि अमेरिका कीव को अग्रिम पंक्ति में यूक्रेन की स्थिति को मजबूत करने के लिए और अधिक सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।

15 जून को, यूक्रेन में अमेरिकी दूतावास ने कहा था कि वाशिंगटन सरकार ने रूस के चल रहे युद्ध का सामना करने के लिए कीव के लिए 4.6 अरब डॉलर की रक्षा सहायता प्रदान की थी।

मिशन के अनुसार, अमेरिका ने यूक्रेन को 26,500 जेवलिन और अन्य एंटी-आर्मर सिस्टम, 1,400 स्टिंगर एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम, 108 हॉवित्जर और 75,000 सेट बॉडी आर्मर और हेलमेट भेजे।

23 जून को, यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने कहा कि उनके देश को अमेरिका से हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (एचआईएमएआरएस) प्राप्त हुआ है। जब से रूस ने 24 फरवरी को कीव पर आक्रमण शुरू किया है, अमेरिका ने यूक्रेन को लगभग 6.9 अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता देने की प्रतिबद्धता जताई है।

आईएएनएस
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment