अफगानिस्तान: वेतन न मिलने पर एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा

Last Updated 21 Jun 2022 03:30:48 PM IST

अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में अहमद शाह बाबा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई कर्मचारियों ने वेतन और पारिश्रमिक का भुगतान न मिलने पर इस्तीफा दे दिया है।


अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में अहमद शाह बाबा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने पिछले अगस्त में अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था, अब तक कम से कम 35 एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है।

कर्मचारियों ने कहा कि वे वित्तीय समस्या से जूझ रहे है। तालिबान सरकार ने उन्हें पिछले आठ महीने से वेतन नहीं दिया है।

तालिबान के परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दावा करते हुए कि छोड़ने वाले कर्मचारी हाउसकीपर, हेल्पर्स और चौकीदार थे। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कर्मचारियों को भुगतान किया गया या नहीं।

सूत्रों के अनुसार, अगर कर्मचारियों के वेतन का भुगतान समय पर नहीं किया जाता है, तो इस्तीफे की संख्या बढ़ सकती है।

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस एंड रेड क्रिसेंट सोसाइटीज (आईएफआरसी) ने पिछले हफ्ते चेतावनी दी थी कि अफगानिस्तान वर्तमान में धरती पर सबसे खराब मानवीय संकट का सामना कर रहा है, जिसमें लगभग 20 मिलियन लोग खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं।

आईएएनएस
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment