यूक्रेन: मारियुपोल में खंडहर बनी इमारत के भूतल में मिले 200 शव

Last Updated 25 May 2022 12:36:11 PM IST

मारियुपोल में एक अपार्टमेंट की इमारत के भूतल में मलबे से करीब 200 शव मिले हैं।


मेयर के एक सलाहकार पेट्रो एंड्रीशचेंको ने कहा कि शव सड़ रहे थे और बदबू फैल रही थी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि शवों को कब ढूंढा गया था, लेकिन पीड़ितों की संख्या इसे युद्ध के सबसे घातक हमलों में से एक बताती है।

इस बीच, पूर्वी औद्योगिक गढ़ डोनबास से व्यापक युद्ध की सूचना मिली है। रूस के सैनिकों ने औद्योगिक शहर पर कब्जा कर लिया। इसके साथ ही रूस ने सिविएरोडोनेट्स्क और अन्य शहरों को घेरने और कब्जा करने के प्रयासों को तेज कर दिया है।

क्षेत्रीय गवर्नर के अनुसार, डोनबास के डोनेट्स्क क्षेत्र में रूसी गोलाबारी में 12 लोग मारे गए। डोनबास के लुहान्स्क क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि यह क्षेत्र आठ वर्षों में अपने ‘‘सबसे कठिन समय’’ का सामना कर रहा है ।

गवर्नर सेरही हैदाई ने टेलीग्राम पर लिखा, ”रूसी एक ही समय में सभी दिशाओं में आगे बढ़ रहे हैं। उनके पास बड़ी संख्या में सैनिक और हथियार हैं। आक्रमणकारी हमारे शहरों को खत्म कर रहे हैं, चारों ओर सब कुछ नष्ट कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लुहान्स्क भी मारियुपोल बन रहा है।

मारियुपोल पर हमले के दौरान, रूस ने एक प्रसूति अस्पताल और एक थिएटर पर हवाई हमला किया जहां नागरिकों ने शरण ली थी।

एसोसिएटेड प्रेस ने जांच में पाया कि थिएटर हमले में करीब 600 लोग मारे गए, जो यूक्रेन के अधिकारियों द्वारा अनुमानित आंकड़े से दोगुनी संख्या है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसियों पर ‘‘संपूर्ण युद्ध’’ छेड़ने और अपने देश पर जितना संभव हो उतना कहर ढाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
 

भाषा
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment