रूस यूक्रेन युद्ध : वेटिकन के विदेश मंत्री यूक्रेन जाएंगे

Last Updated 18 May 2022 03:12:03 AM IST

वेटिकन के विदेश मंत्री आर्कबिशप पॉल गैलाघेर इस सप्ताह कीव जाएंगे क्योंकि वेटिकन रूस के साथ बातचीत का एक माध्यम खुला रखने के अपने प्रयासों के साथ यूक्रेन के लोगों के प्रति अपनी चिंता जताते हुए रुख को संतुलित करना चाहता है।


मलाया रोहन : खारकीव में युद्ध के दौरान गिरे रूसी हेलीकॉप्टर को देखते दो स्थानीय लोग।

गैलाघेर बुधवार को वहां पहुंचेंगे और शुक्रवार को यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा के साथ मुलाकात करेंगे। यह यात्रा मूल रूप से ईस्टर से पहले निर्धारित की गई थी, लेकिन गैलाघेर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण टाल दी गई थी।

वेटिकन ने कहा है कि गैलाघेर सबसे पहले ल्वीव जाएंगे जहां वह शरणार्थियों और क्षेत्रीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह कुलेबा से बात करेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में नुकसान का जायजा लेंगे।

वेटिकन के सचिवालय ने ट्वीट किया कि विदेश मंत्री का यह दौरा यूक्रेन के साथ राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ और एकजुटता प्रदर्शित करने के मद्देनजर होगा। पोप फ्रांसिस ने शांति कायम करने के लिए हमेशा से बातचीत पर जोर दिया है।

यह यात्रा ऐसे वक्त हो रही है जब यूक्रेन के ‘शहीद’ हुए लोगों का समर्थन करते हुए वेटिकन के रूसी ऑथरेडॉक्स चर्च के साथ नए बेहतर संबंधों को कायम रखने की कोशिश नाजुक मोड़ पर पहुंच चुकी है। इसके साथ ही वेटिकन के नेता पोप फ्रांसिस ने हथियार उद्योग की भी निंदा की है।

गैलाघेर (68) ने सरकारी टेलीविजन ‘राय’ को अपने आधिकारिक दौरे की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘यूक्रेन को अपनी रक्षा करने का अधिकार है और उसे हथियारों की भी आवश्यकता है लेकिन उसका इस्तेमाल विवेकपूर्ण तरीके से होना चाहिए।’

एपी
वेटिकन सिटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment