राष्ट्रपति कोविंद ने अंबेडकर के नाम पर बनी सड़क का किया उद्घाटन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जमैका की राजधानी किंग्सटन में डा. बीआर अंबेडकर के नाम पर बनी एक सड़क और भारत के संविधान के वास्तुकार के कार्यों पर प्रकाश डालने वाले एक स्मारक का उद्घाटन किया।
![]() जैमेका के किंग्सटन में डॉ. अंबेडकर एवेन्यू का उद्घाटन करते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। |
‘जमैका इन्फॉम्रेशन सर्विस’ (जेआईएस) ने बताया, ‘डा. अंबेडकर एवेन्यू’ किंग्सटन में टॉवर स्ट्रीट का हिस्सा है। सरकारी कार्यक्रमों, परियोजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी देने का जिम्मा जेआईएस पर ही है।
जेआईएस ने बताया, स्थानीय सरकार एवं ग्रामीण विकास मंत्री डेसमंड मैकेंजी और राष्ट्रपति कोविंद ने डा. अबेडकर के बहुमूल्य कार्यों पर प्रकाश डालने वाले एक स्मारक का भी उद्घाटन किया।
राष्ट्रपति ने इस मौके पर कहा, यह मेरे लिए बेहद गर्व की बात है कि भारत के सबसे महान सपूतों में से एक को उसके घर से इतनी दूर पहचाना जा रहा है।
डा. अंबेडकर को औपचारिक रूप से भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने भारतीय संविधान में वंचित वगरें के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रगतिशील विचार पेश किए।
डा. अंबेडकर ने असमानता को दूर करने की दिशा में काम करने के लिए लोगों को शिक्षित एवं प्रेरित किया। कुछ लोग जमैका में डा. अंबेडकर की प्रासंगिकता के बारे में सवाल कर सकते हैं।
राष्ट्रपति ने कहा, हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि डा. अंबेडकर और मार्कस गाव्रे जैसे लोग एक राष्ट्र या समुदाय तक सीमित नहीं हो सकते। सभी के लिए समानता का उनका संदेश और सभी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करने की उनकी अपील सार्वभौमिक है।
| Tweet![]() |