260 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों को अजोवस्तल प्लांट से निकाला गया

Last Updated 18 May 2022 12:16:26 AM IST

यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री हन्ना मलियर ने मंगलवार को कहा कि रूसी सेना से घिरे मारियुपोल में अजोवस्तल स्टील प्लांट से 260 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों को निकाला गया है।


260 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों को अजोवस्तल प्लांट से निकाला गया

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मलियर ने कहा कि बुरी तरह से घायल 53 सैनिकों को इलाज के लिए अजोवस्तल से नोवोआजोवस्क में एक स्वास्थ्य सुविधा में ले जाया गया, जबकि 211 अन्य सैनिकों को मानवीय गलियारे के माध्यम से ओलेनिव्का ले जाया गया है।

मलियर ने कहा, बाद में, पकड़े गए रूसियों के लिए यूक्रेनी सैनिकों के साथ आदान-प्रदान किया जाएगा।

यूक्रेनी सेना के जनरल स्टाफ की प्रेस सर्विस ने फेसबुक पर कहा, अजोवस्तल स्टील प्लांट से यूक्रेनी सेना को निकालने का अभियान जारी है।



पूर्वी यूक्रेन में एक प्रमुख आजोव समुद्री बंदरगाह शहर, मारियुपोल ने रूस-यूक्रेन युद्ध में हिंसा के सबसे खतरनाक मुकाबलों में से एक देखा है।

अजोवस्तल प्लांट, (जो लगभग 11 वर्ग किमी के क्षेत्र को कवर करता है) मारियुपोल में यूक्रेनी सेना का अंतिम होल्डआउट है।

आईएएनएस
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment