पाकिस्तान में 90 दिनों में होंगे चुनाव : पूर्व मंत्री

Last Updated 03 Apr 2022 07:12:48 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री फारुख हबीब ने रविवार को कहा कि 90 दिनों में चुनाव होंगे क्योंकि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है।


पाकिस्तान में चुनाव

ये जानकारी दुनिया न्यूज की रिपोर्ट से सामने आई है। रविवार को, एनए के उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ बहुप्रतीक्षित अविश्वास प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह संविधान के अनुच्छेद 5 के विपरीत है।

इस बर्खास्तगी के कुछ ही मिनटों बाद एक टेलीविजन संबोधन में खान ने घोषणा की है कि उन्होंने राष्ट्रपति अल्वी को सभी असेंबली को भंग करने की सलाह दी थी, जिससे मध्यावधि चुनाव का मार्ग प्रशस्त हुआ।

राष्ट्रपति ने प्रस्ताव पर ध्यान देते हुए चुनाव का मार्ग प्रशस्त करते हुए, नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment