इमरान की हार तय: शाहबाज शरीफ

Last Updated 02 Apr 2022 01:47:08 AM IST

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की निंदा करते हुए कहा कि रविवार को उनकी 'पराजय' होने वाली है, जब निचले सदन में प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा।


पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ

एक संवाददाता सम्मेलन में, विपक्षी नेता ने कहा कि एक 'अभिमानी और जिद्दी' व्यक्ति की बीमारी का एकमात्र इलाज कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से अपनी सरकार को हटाना है - एक अविश्वास प्रस्ताव लाकर।

शरीफ ने अपनी सरकार को हटाने की धमकी देने वाली 'विदेशी शक्ति' के प्रधानमंत्री के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, "मैं धारणाओं पर नहीं बोलता। मैं ठोस सबूत पर बोलता हूं।"

गुरुवार शाम को खान के राष्ट्र के नाम संबोधन के बारे में बात करते हुए जब उन्होंने 'विदेशी शक्तियों के साथ साजिश' के लिए विपक्ष पर हमला किया, तो शरीफ ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के भाषणों को नहीं सुना, क्योंकि उन्होंने 'अपमानजनक भाषा' का इस्तेमाल किया था। जियो समाचार ने सूचना दी।

लेकिन शरीफ ने कहा कि चूंकि वह विपक्ष के नेता हैं, इसलिए उन्हें कई स्रोतों से जानकारी मिलती है कि एक महत्वपूर्ण शख्सियत ने क्या कहा है।

शाहबाज ने प्रधानमंत्री के लगभग 45 मिनट के लंबे भाषण के जवाब में कहा, "क्या आपको कोई शर्म नहीं है।"

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment