पाकिस्तान के गृह मंत्री ने एक बार फिर किया जल्द चुनाव का आह्रान

Last Updated 01 Apr 2022 11:03:46 PM IST

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने शुक्रवार को 'वोट बेचने वालों' (अविश्वास प्रस्ताव के लिए होने वाली वोटिंग) को जवाबदेह ठहराने के लिए जल्द चुनाव की घोषणा करने का आग्रह किया। पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।


पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद

रावलपिंडी में वकार-उन-निसा कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा देने के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि रविवार पाकिस्तान की राजनीति में एक महत्वपूर्ण दिन होगा।

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री इमरान खान उन तत्वों से नहीं हारेंगे जिन्होंने दशकों तक देश को लूटा और अब उनकी सरकार के खिलाफ एकजुट हो गए हैं। रविवार को भले ही अविश्वास प्रस्ताव सफल हो जाए, लेकिन हर कोई इमरान खान के साथ है। रावलपिंडी को वोट बेचने वाले पसंद नहीं हैं।"

मंत्री ने दोहराया कि वह प्रधानमंत्री के साथ 'चट्टान' की तरह खड़े हैं।

मंत्री ने जोर देकर कहा, "इमरान खान इन लुटेरों के खिलाफ लड़ेंगे।"

रशीद ने कहा कि वह भी चाहते हैं कि नुल्लाह लेह परियोजना का उद्घाटन हो, 'लेकिन मुझे लगता है कि लोग ऐसा नहीं चाहते हैं'।

विश्वविद्यालय के लिए 264 नौकरियों और 30 करोड़ रुपये के फंड की घोषणा करते हुए, रशीद ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह परसों कहां होंगे, लेकिन ये नौकरियां वंचित परिवारों की बेटियों को दी जानी हैं।

आईएएनएस
रावलपिंडी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment