यूक्रेन को कई हजार और मिसाइल देने की तैयारी कर रहा ब्रिटेन

Last Updated 25 Mar 2022 02:20:57 AM IST

युद्धग्रस्त यूक्रेन की मदद करने के लिए ब्रिटेन उसे कई हजार और मिसाइल की आपूर्ति करने की योजना बना रहा है।


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

दरअसल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पश्चिमी देशों के नेताओं से यूक्रेन को सैन्य साजो-सामान की आपूर्ति बढ़ाने का आग्रह किया था। इसके तहत यूक्रेन की सरकार को कई हजार प्रक्षेपास्त्रों की आपूर्ति की जाएगी।

बोरिस जॉनसन बृहस्पतिवार को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और सात विकसित देशों के समूह जी-7 के नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए ब्रसेल्स जा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान वह यूक्रेन को ब्रिटेन की ओर से दी जाने वाली सैन्य सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दे सकते हैं। इसके तहत यूक्रेन को टैंक-रोधी और उच्च-विस्फोटक हथियारों से युक्त 6,000 और मिसाइल दी जाएंगी।

जॉनसन ने कहा, ‘ब्रिटेन अपने सहयोगियों के साथ मिलकर यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगा। इस लड़ाई में हम यूक्रेन की सेना को मजबूत करना चाहते हैं।’ गौरतलब है कि ब्रिटेन पहले ही यूक्रेन को 4,000 से अधिक टैंक-रोधी हथियार भेज चुका है। ब्रिटेन की सरकार ने कहा कि वह रूस और यूक्रेन में फैलाई जा रही गलत जानकारियों के प्रभाव को रोकने के लिए बीबीसी को 53 लाख डॉलर की मदद भी करेगी।

यूक्रेन पर आईसीसी की जांच के लिए मदद देगा

यूक्रेन में युद्ध अपराधों की जांच का समर्थन करने वाले देशों की बैठक की पृष्ठभूमि में ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय अदालत की जांच के लिए धन और विशेषज्ञ दोनों उपलब्ध कराने की बात कही है। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) की मौजूदा जांच का समर्थन करने के लिए उपप्रधानमंत्री डॉमनिक राब बृहस्पतिवार को द हेग में दुनियाभर के देशों के मंत्रियों से मिल रहे हैं।

एपी
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment