चीन, भारत और रूस ने ‘हाइपरसोनिक’ प्रौद्योगिकी में काफी तरक्की की है : अमेरिकी सांसद

Last Updated 25 Mar 2022 02:25:27 AM IST

अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने कहा कि उन्नत तकनीक के क्षेत्र में अब अमेरिका उतना प्रभावशाली नहीं है, जबकि चीन, भारत और रूस ने ‘हाइपरसोनिक’ प्रौद्योगिकी में काफी तरक्की कर ली है।


चीन, भारत और रूस ने ‘हाइपरसोनिक’ प्रौद्योगिकी में काफी तरक्की की है : अमेरिकी सांसद

‘सीनेट आर्म्ड सर्विस कमेटी’ के अध्यक्ष जैक रीड ने बुधवार को एक नामांकन की पुष्टि के लिए हो रही बहस में कहा, ‘‘हम ऐसी स्थिति में हैं जहां हम तकनीक संबंधी सुधार कर रहे हैं। कभी तकनीक के क्षेत्र में हमारा वर्चस्व हुआ करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

‘हाइपरसोनिक’ प्रौद्योगिकी में स्पष्ट रूप से चीन, भारत और रूस ने काफी तरक्की कर ली है।’’

इसके बाद, डॉ. विलियम लैपलेंट ने उनसे पूछा कि रक्षा अवर सचिव बनने के बाद वह इन मुद्दों से कैसे निपटेंगे। रीड ने कहा, ‘‘हम विश्व के इतिहास में पहली बार त्रिपक्षीय परमाणु प्रतियोगिता का सामना करने वाले है। अब यह द्विपक्षीय नहीं है।

मुकाबला अब सोवियत संघ और अमेरिका के बीच नहीं है..बल्कि चीन, रूस और अमेरिका के बीच है।’’

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment