लता मंगेशकर के निधन पर विश्व नेताओं ने जताया शोक

Last Updated 07 Feb 2022 02:35:04 AM IST

दुनियाभर के नेताओं और राजनयिकों ने रविवार को भारत रत्न स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया।


लता मंगेशकर के निधन पर विश्व नेताओं ने जताया शोक

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिन्दा राजपक्षे ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत की स्वर कोकिला लता मंगेश्कर अमर रहें। उनकी यादें उनके संगीत के माध्यम से जिंदा रहेंगी।’

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, अपने ट्वीट में लिखा, ‘एक महान हस्ती हमारे बीच नहीं रही।

भारत और भूटान में जर्मन राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर ने भी हिन्दी में मंगेशकर का प्रख्यात कथन ट्वीट कर कहा, ‘मेरी आवाज ही, पहचान है.गर याद रहे.। एक किदवंती, एक अपूर्णीय आवाज और सात दशकों के लिए संगीत का केंद्र! बहुत दुखद समाचार. उनकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी. श्रद्धांजलि लता मंगेशकर जी।’

भंडारी ने लता के योगदान को याद किया

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने रविवार को महान भारतीय गायिका लता मंगेश्कर को उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी और नेपाली गीतों में उनके योगदान को याद किया। भंडारी ने नेपाली भाषा में ट्वीट किया, ‘प्रसिद्ध भारतीय गायिका लता मंगेशकर के निधन की खबर से दुखी हूं, जिन्होंने कई नेपाली गीतों को अपनी मधुर आवाज दी है।’

भंडारी ने आगे कहा कि वह असाधारण प्रतिभा की धनी लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हैं। विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर नेपाल के नागरिकों ने भी सुर साम्राज्ञी को श्रद्धांजलि दी।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment