उत्तर कोरिया का शीतकालीन सैन्य अभ्यास शुरू: सियोल
Last Updated 21 Dec 2021 10:39:04 PM IST
उत्तर कोरिया की सेना शीतकालीन अभ्यास कर रही है जबकि दक्षिण कोरिया और अमेरिका उत्तर से संबंधित गतिविधियों पर करीबी नजर रखे हुए हैं।
![]() उत्तर कोरिया का शीतकालीन सैन्य अभ्यास शुरू: सियोल |
ये जानकारी सियोल के रक्षा अधिकारियों ने मंगलवार को दी। योनहाप न्यूज एजेंसी ने ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के प्रवक्ता कर्नल किम जुन-रक के हवाले से मीडिया से कहा, "हम मानते हैं कि उत्तर कोरिया की सेना शीतकालीन अभ्यास कर रही है।"
उन्होंने कहा, "(हम) दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खुफिया अधिकारियों के बीच घनिष्ठ सहयोग बनाए रखते हुए संबंधित गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।"
उत्तर आमतौर पर दिसंबर में एक नियमित सैन्य प्रशिक्षण शुरू करता है, जो शुरूआती वसंत के माध्यम से जारी रहता है। इस दौरान अक्सर तोपखाने के जरिये फायरिंग अभ्यास शामिल होते हैं।
| Tweet![]() |