ब्राजील में ओमीक्रोन के दो मामले आए सामने
ब्राजील में कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन के दो मामले सामने आये। लैटिन अमेरिका में पहला मामला दर्ज किया गया।
![]() ब्राजील में ओमीक्रोन के दो मामले आए सामने |
एनएचके र्वल्ड ने साओ पाउलो सरकार के हवाले से बताया कि कोरोना के नये वेरिएंट से 41 साल का एक व्यक्ति तथा 37 साल की एक महीला संक्रमित पाए गए हैं।
दोनों संक्रमित व्यक्ति 23 नवम्बर को दक्षिण अफ्रीका से ब्राजील आये थे। उन्होंने 25 नवम्बर को ग्वारूलहोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोरोना परीक्षण करवाया था क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना था।
एनएचके र्वल्ड ने बताया कि परीक्षण में दोनों कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं।
ब्राजील ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका और पांच अन्य दक्षिणी अफ्रीकी देशों से आने वाले याियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सऊदी में भी ओमीक्रोन का पहला मामला आया सामने
सऊदी अरब ने बुधवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया है। सऊदी अरब की सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा कि एक नागरिक संक्रमित मिला है जो एक ‘उत्तरी अफ्रीकी देश’ से आया था।
खबर में कहा गया है कि संक्रमित व्यक्ति और उसके करीबी लोगों को पृथक कर दिया गया है। ओमीक्रोन का यह मामला इस नये स्वरूप का खाड़ी अरब देशों में सामने आया पहला ज्ञात मामला प्रतीत हो रहा है।
कोरोना वायरस के नये स्वरूप के बारे में बहुत कुछ अज्ञात है। अभी तक 20 से अधिक देशों में इसके मामले सामने आये हैं।
पुर्तगाल में ओमीक्रोन वेरिएंट का नया मामला दर्ज
पुर्तगाल ने कोविड-19 ओमीक्रोन वेरिएंट का एक नया मामला दर्ज किया, जिसे एक फुटबॉल टीम से जोड़ा गया है, जहां नए वेरिएंट के साथ संक्रमण के देश के पहले बैच का पता चला था।
अस्पताल के निदेशक मंडल, गार्सिया डी ओर्टा के अध्यक्ष लुइस अमारो के अनुसार, मरीज का मंगलवार को बेलेनेंस एसएडी फुटबॉल क्लब के कर्मियों के साथ संपर्क था, जिसने दक्षिण अफ्रीका से एक एथलीट के लौटने के बाद पहले ही 13 संक्रमित लोगों की पहचान कर ली थी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल ने संक्रमितों का इलाज करने वाले स्वास्थ्य पेशेवरों के साथ-साथ जोखिम वाले रोगियों और देखभाल करने वालों के बीच जोखिम के संभावित संपकरें की भी पहचान की।
स्वास्थ्य निदेशालय के आंकड़ों के अनुसार, पुर्तगाल ने संक्रमण के 1,147,249 मामले दर्ज किए हैं और महामारी की शुरुआत के बाद से कोविड -19 से 18,441 मौतें हुई हैं।
| Tweet![]() |