पाकिस्तान ने टिकटॉक से प्रतिबंध फिर हटाया

Last Updated 21 Nov 2021 05:50:55 AM IST

पाकिस्तान के मीडिया नियामक प्राधिकरण ने शुक्रवार को टिकटॉक से प्रतिबंध फिर से हटा लिया।


पाकिस्तान ने टिकटॉक से प्रतिबंध फिर हटाया

इस बार उसने चार महीने बाद यह प्रतिबंध हटाया है।

वीडियो साझा करने वाली चीन की लोकप्रिय सेवा ने आश्वासन दिए हैं कि वह अश्लील सामग्री के प्रसारित होने पर नियंत्रण लगाएगी, जिसके बाद यह प्रतिबंध हटाया गया है।

पिछले 15 महीनों में यह चौथी बार है जब पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया और फिर हटाया है।

पाकिस्तान ने किशोरों और युवाओं के बीच लोकप्रिय टिकटॉक पर सबसे पहले अक्टूबर 2020 में प्रतिबंध लगाया था। उसने कहा था कि उसे ऐप पर सामग्री कथित तौर पर ‘अनैतिक, अश्लील और अशिष्ट’ पाए जाने को लेकर कई शिकायतें मिली थीं।

नियामक एजेंसी ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि टिकटॉक ने पाकिस्तान को आासन दिया है कि वह उन उपयोगकर्ताओं को ब्लॉक करेगी जो ‘गैरकानूनी सामग्री’ अपलोड करते हैं।

चीन की बाइटडांस कंपनी की इस ऐप को पाकिस्तान में तकरीबन 3.9 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है।

एपी
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment