इराक: अमेरिका की सेना ने देश छोड़ने की समय सीमा नहीं बढ़ाई

Last Updated 21 Nov 2021 11:35:49 PM IST

इराक ने इन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया कि अमेरिका ने इराक में अपनी सैन्य उपस्थिति की अवधि को 31 दिसंबर से आगे बढ़ा दिया है।


इराक: अमेरिका की सेना ने देश छोड़ने की समय सीमा नहीं बढ़ाई

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड के प्रवक्ता तहसीन अल-खफाजी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इराक से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की समय सीमा बढ़ाने की खबरें गलत हैं और 31 दिसंबर को अमेरिकी लड़ाकू सैनिकों के निर्धारित निकासी को नहीं बदला गया है।

अल-खफाजी ने समझाया कि लड़ाकू सैनिकों के जाने के बाद इराक और अमेरिका के बीच सहयोग इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह के खिलाफ प्रशिक्षण खुफिया क्षेत्रों में होगा।

प्रवक्ता की टिप्पणी मीडिया रिपोटरें के बाद आई जिसमें कहा गया है कि अमेरिकी लड़ाकू बल इराक और सीरिया को इस तर्क के बावजूद नहीं छोड़ेंगे कि वाशिंगटन को अपनी त्वरित अफगानिस्तान वापसी के बाद मध्य पूर्व से अलग हो जाना चाहिए।



अमेरिका और इराक ने जुलाई में रणनीतिक वार्ता का एक सत्र आयोजित किया, जिसके दौरान दोनों देश 31 दिसंबर की समय सीमा तक इराक से सभी अमेरिकी लड़ाकू सैनिकों को वापस लेने पर सहमत हुए।

आईएएनएस
बगदाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment