हिंदू-अमेरिकी संस्कृति ने अमेरिका को समृद्ध बनाया

Last Updated 29 Oct 2021 05:35:22 AM IST

अमेरिका की संसद में दीपावली के वाषिर्क समारोह के दौरान अमेरिकी सांसदों ने कहा कि हिंदू-अमेरिकी संस्कृति ने अमेरिका और दुनिया को अधिक समृद्ध बनाया है।


हिंदू-अमेरिकी संस्कृति ने अमेरिका को समृद्ध बनाया

सांसद रो खन्ना ने कहा, एक समुदाय के रूप में हमने लंबी यात्रा तय की है और हम एक ऐसे स्थान पर पहुंच गए हैं, जहां मेरी तरह हर हिंदू-अमेरिकी कह सकता है कि इस समुदाय से संबंधित होने पर मुझे गर्व है, मुझे दीपावली मनाने पर गर्व है और हिंदू-अमेरिकी संस्कृति ने अमेरिका एवं दुनिया को समृद्ध बनाया है। कई भारतीय अमेरिकी संगठनों की मदद से ‘इंडियासपोरा’ पिछले कई साल से अमेरिकी संसद में रोशनी का यह त्योहार मनाता आ रहा है।

इस समारोह में अकसर बड़ी संख्या में सांसद, प्रशासन के सदस्य और देशभर से समुदाय के जाने-माने सदस्य शामिल होते हैं, लेकिन इस बार कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों के कारण समारोह में सीमित लोग ही शामिल हुए, लेकिन इंटरनेट के माध्यम से इसका सीधा प्रसारण किया गया। तीन बार सांसद चुने गए खन्ना ने कहा कि उनके जिले कैलिफोर्निया में देश के सर्वाधिक भारतीय-अमेरिकी रहते हैं।

इंडियासपोरा के संस्थापक एमआर रंगास्वामी ने कहा, सभी सरकारी क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले भारतीय-अमेरिकियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर यह महसूस करना उचित है कि वर्ष के सबसे शुभ उत्सवों में शामिल दीपावली के दौरान हम अपने समुदाय में इन लोक सेवकों की सेवा का सम्मान करते हैं।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment