विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को राहत
ब्रिटेन की एक न्यायाधीश ने जासूसी के आरोपों का सामना करने के लिए ‘विकीलीक्स’ के संस्थापक जूलियन असांजे को प्रत्यर्पित करने के अमेरिका के आग्रह को खारिज कर दिया है।
![]() लंदन की एक अदालत के बाहर सोमवार को विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को अमेरिका प्रत्यर्पित करने की अर्जी खारिज होने के बाद प्रसन्न समर्थक। |
अदालत ने कहा है कि असांजे की मानसिक स्थिति को देखते हुए, उन्हें प्रत्यर्पित करने की इजाजत देना ‘अत्याचार’ होगा।
जिला न्यायाधीश वैनिसा बराइटसेर ने सोमवार को कहा कि अगर असांजे को अमेरिका भेजा जाता है तो वह खुदकुशी कर सकते हैं। अमेरिकी सरकार ने कहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी। अमेरिकी अभियोजकों ने असांजे पर जासूसी के 17 आरोप लगाएं हैं जबकि एक आरोप कंप्यूटर के दुरुपयोग का भी है। इन आरोपों में अधिकतम सजा 175 साल कैद है। ये इल्जाम एक दशक पहले लीक हुए सेना एवं राजनयिक दस्तावेजों को विकीलीक्स द्वारा प्रकाशित करने के संबंध में हैं। ऑस्ट्रेलिया के 49 वर्षीय नागरिक के वकीलों ने दलील दी है कि वह पत्रकार के तौर पर काम कर रहे थे, इसलिए वह दस्तावेजों को प्रकाशित करने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत संरक्षण के हकदार हैं। इन दस्तावेजों में अमेरिकी सैनिकों द्वारा इराक और अफगानिस्तान में किए गए कथित गलत कामों के बारे में जानकारी है। न्यायाधीश ने बचाव पक्ष के इस दावे को खारिज किया कि असांजे अभिव्यक्ति की गारंटी द्वारा संरक्षित हैं।
उन्होंने कहा कि अगर उनका आचरण साबित किया गया तो वह इस अधिकारक्षेत्र में अपराध के समान होगा जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के उनके अधिकार से संरक्षित नहीं होगा। मगर न्यायाधीश ने कहा कि असांजे क्लिनिकल अवसाद से पीड़ित हैं जो पृथक रहने से और बढेगा।
उन्हें अमेरिका के जेल में अलग ही रखे जाने की संभावना है। न्यायाधीश ने कहा कि असांजे के पास ’ मेधा और दृढ़संकल्प’ है जो अधिकारियों के आत्महत्या रोकथाम को लेकर उठाए जाने वाले कदमों को नाकाम कर सकता है। इससे पहले असांजे की कानूनी टीम ने अमेरिका पर राजनीति से प्रेरित अभियोजन चलाने का आरोप लगाया था जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित जानकारियों को हासिल करने एवं प्रकाशित करने को अपराध बताने की कोशिश की गई है।
| Tweet![]() |