मोदी से बाइडेन ने कहा- हैरिस के साथ मिलकर भारत-अमेरिका संबंध करेंगे मजबूत

Last Updated 18 Nov 2020 10:28:50 AM IST

जनवरी में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने जा रहे जो बाइडेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और कहा कि वह कमला हैरिस के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना और बढ़ाना चाहते हैं।


मंगलवार को बाइडेन की ट्रांजिशन टीम ने उनकी मोदी के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया, "बाइडेन ने मोदी को उनकी बधाई के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वे दक्षिण एशियाई मूल की पहली उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना और बढ़ाना चाहते हैं। साथ ही कहा कि वह साझा वैश्विक चुनौतियों पर प्रधानमंत्री के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, जिसमें कोविड-19 को नियंत्रित करने, जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने, वैश्विक आर्थिक सुधार की शुरूआत, लोकतंत्र को मजबूत बनाना शामिल है।"

हालांकि इसमें आतंकवाद-निरोध में सहयोग को लेकर कोई उल्लेख नहीं था। साथ ही 10 नवंबर से अंतर्राष्ट्रीय नेताओं से शुरू हुए बातचीत के दौर के बाद बाइडेन ने मोदी से भी बात की। इसी के तहत मंगलवार को बाइडेन ने ट्रंप के करीबी माने जाने वाले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बात की।

बता दें कि मोदी बाइडेन को राष्ट्रपति चुनाव के विजेता के रूप में मान्यता देने वाले पहले नेताओं में से एक थे। मोदी के अलावा भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अमेरिकी मीडिया के परिणामों के अनुमानों के आधार पर विजेता घोषित करने पर तुरंत ट्वीट करके बाइडेन को बधाई दी थी।
 

आईएएनएस
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment