US: 30 मिनट में घर पर कोरोना टेस्ट के किट को मंजूरी

Last Updated 18 Nov 2020 11:53:48 AM IST

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने पहली बार घर पर ही कोरोनावायरस परीक्षण करने को मंजूरी दे दी है। इससे अमेरिकियों को चिकित्सा सुविधाओं और तत्काल देखभाल केंद्रों के अलावा भी परीक्षण करने के विकल्प मिल गए हैं।


एफडीए ने मंगलवार को कैलिफोर्निया स्थित लुसिएरा हेल्थ को 30 मिनट में परीक्षण करने वाली किट को मंजूरी दे दी।

इस परीक्षण में एक शीशी में खुद से इकट्ठा किए गए नाक के स्वैब नमूने को घुमाकर परीक्षण यूनिट में रखना होता है और फिर 30 मिनट या उससे कम समय में परिणाम परीक्षण यूनिट के लाइट-अप डिस्प्ले पर पढ़ा जा सकता है। इससे पता चल जाता है कि कोई व्यक्ति सार्स-कोव-2 वायरस के लिए पॉजिटिव है या निगेटिव।

अभी केवल प्रिस्क्रिप्शन में लिखे गए परीक्षणों के लिए ही इस किट के उपयोग की अनुमति दी गई है। अभी अमेरिका में बड़े पैमाने पर परीक्षण स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा किया जाते हैं, जिन्हें प्रयोगशालाओं में प्रोसेस किया जाता है।

व्हाइट हाउस की मंगलवार को लीक हुई इंटरनल रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के सभी 50 राज्यों में तेजी से वायरस का प्रसार सामुदायिक स्तर पर हो रहा है।

दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस मामले और मौतें अमेरिका में दर्ज हुई हैं।

आईएएनएस
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment