उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग ने ट्रंप और मेलानिया के कोरोना से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

Last Updated 03 Oct 2020 11:53:26 AM IST

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।


देश की सरकारी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्योंगयांग की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, किम ने अपने संदेश में राष्ट्रपति और प्रथम महिला के प्रति सहानुभूति जताई।

समाचार एजेंसी योनहाप ने केसीएनए की रिपोर्ट के हवाले से बताया, "उन्हें पूरी उम्मीद हैं कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे निश्चित रूप से इससे ठीक होंगे। उन्होंने अपनी शुभकामना भेजी है।"

ट्रंप ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया था कि वह और उनकी पत्नी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

राष्ट्रपति को वाशिंगटन के वाल्टर रीड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जबकि मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस में ही रह रही हैं।
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment