रूस ने अमेरिका के 2 टोही विमानों को काला सागर के ऊपर रोका

Last Updated 14 Aug 2020 12:21:43 AM IST

रूस ने काला सागर के ऊपर उड़ान भर रहे अमेरिका के दो टोही विमानों कों अपने लड़ाकू विमान एसयू-27 के जरिए रोका। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।


रूस ने अमेरिका के 2 टोही विमानों को काला सागर के ऊपर रोका

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के जवेज्दा ब्रॉडकास्टिंग सर्विस के हवाले से कहा, "12 अगस्त को, रूसी हवाई क्षेत्र नियंत्रण प्रणालियों ने काला सागर के तटवर्ती जल क्षेत्र में रूसी सीमा के निकट पहुंच रहे दो हवाई लक्ष्यों का पता लगाया।

इसने कहा कि दक्षिणी सैन्य जिले के एक एसयू -27 फाइटर जेट को टोही विमानों को रोकने के लिए पौरन रवाना किया गया।



लड़ाकू जेट के चालक दल ने अमेरिकी वायु सेना के रणनीतिक टोही विमान आरसी-135 और अमेरिकी नौसेना के गश्ती विमान पी-8ओ पोजीडन के रूप में पहचान की।

जवेज्दा ने कहा कि अमेरिकी विमानों के रूसी सीमा से उड़ान भरने के बाद, एसयू-27 अपने हवाई क्षेत्र में वापस आ गया।

आईएएनएस
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment