बेरूत विस्फोटों से 15 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान

Last Updated 14 Aug 2020 12:17:59 AM IST

लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल एउन ने कहा है कि 4 अगस्त को बेरूत में हुए विस्फोटों से 15 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है।


बेरूत विस्फोटों से 15 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्पेन के राजा फिलिप के साथ फोन पर बातचीत में एउन ने कहा, "प्राथमिक सूचना में कहा गया है कि बंदरगाह में हुई क्षति के अलावा हुआ नुकसान 15 अरब डॉलर से अधिक का है। वहीं विस्फोट से नष्ट हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए भी सामग्री की आवश्यकता है।"

एउन ने राजा से कहा कि वह इस क्षेत्र में लेबनान को दिए गए हर समर्थन की सराहना करते हैं।

राजा ने कहा है कि इस कठिन समय के दौरान स्पेन और अधिक सहायता भेजकर लेबनान की आबादी की मदद करना जारी रखेगा।



बता दें कि 4 अगस्त को पोर्ट ऑफ बेरूत में हुए भीषण धमाकों ने बेरूत को हिला दिया। इसमें कम से कम 171 लोगों की मौत हो गई और 6,000 लोग घायल हुए।

बता दें कि देश पहले ही आर्थिक संकट और कोविड-19 महामारी के कारण मुश्किल में है, उस पर यह विस्फोट लेबनान के लिए बड़ा झटका साबित हुए हैं।

आईएएनएस
बेरूत


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment