अमेरिका द्वारा चीनी अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंधों का चीन का विरोध

Last Updated 28 Jun 2020 09:09:40 PM IST

अमेरिका स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने हांगकांग से संबंधित मामले की वजह से अमेरिका द्वारा चीनी अधिकारियों पर लगाए गए वीजा प्रतिबंधों का विरोध किया और जोर देते हुए कहा कि चीन दृढ़ता से देश की प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा करेगा।


चीनी अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंधों का चीन का विरोध

वक्तव्य में कहा गया है कि चीन अमेरिका के गलत व्यवहार का दृढ़ता से विरोध करता है। हांगकांग चीन का हांगकांग है। हांगकांग के मामले विशुद्ध रूप से चीन के आंतरिक मामले हैं, और कोई भी बाहरी ताकत हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून बनाना चीन की केंद्रीय सरकार की जिम्मेदारी है।

हांगकांग से संबंधित राष्ट्रीय सुरक्षा कानून बनाना बहुत कम कार्यो और गतिविधियों को लक्षित करता है जो राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर रूप से खतरे में डालते हैं, जिससे हांगकांग के पास एक अधिक पूर्ण कानूनी प्रणाली और अधिक स्थिर सामाजिक व्यवस्था होगी।

वक्तव्य में कहा गया है कि हांगकांग पर शासन करने का चीन सरकार का कानूनी आधार चीनी संविधान और हांगकांग का बुनियादी कानून है, न कि 'चीन-ब्रिटेन संयुक्त वक्तव्य।' वक्तव्य ने अमेरिका से अपनी गलतियों को तुरंत सुधारने, संबंधित निर्णयों को रद्द करने और चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप रोकने का आग्रह किया है।

आईएएनएस
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment