चीन में मंडराया कोरोना के फिर जोर पकड़ने का खतरा, बीजिंग में लॉकडाउन

Last Updated 13 Jun 2020 01:43:17 PM IST

चीन के वुहान प्रांत से निकले कोरोना वायरस के प्रकोप से राहत के बाद देश में पटरी पर लौट रही जिंदगी पर फिर से इस संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है।


चीन में मंडराया कोरोना के फिर जोर पकड़ने का खतरा (प्रतीकात्मक फोटो)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजधानी बीजिंग में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की पुष्टि के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है और दक्षिण बीजिंग के 11 आवासीय क्षेत्रों में लॉकडाउन फिर लगा दिया गया है।

बीजिंग के फेंताई जिले में शनिवार सुबह को कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आने के बाद यहां ‘संकट काल’ का ऐलान कर दिया गया है। फेंताई के शिफांडी मांस बाजार में कई कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। बाजार से लिये गए 517 नमूनों में से 45 में कोरोना की पुष्टि हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स मे अधिकारयों के हवाले से कहा गया है कि संक्रमण के मामले छह बड़े थोक बाज़ारों और सी फूड बाजारों में मिले हैं। इन बाज़ारों से जुड़े सभी लोगों की न्यूक्लिक एसिड जांच करवाई जा रही है।

अधिकारियों का कहना है कि केवल शिफांडी बाज़ार के 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जांच करवाई जायेगी। आसपास के कई स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।

वार्ता
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment