अमेरिका : बदलाव नहीं होने तक मुहिम जारी रहेगी

Last Updated 07 Jun 2020 02:24:49 AM IST

अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के खिलाफ प्रदर्शन शांतिपूर्ण होते जा रहा है।


बदलाव नहीं होने तक मुहिम जारी रहेगी (File photo)

ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को लगातार आंदोलन जारी रखकर अपनी पीड़ा जाहिर करते रहने का संकल्प लिया और नस्लीय अन्याय से ध्यान नहीं हटने देने की भी बात कही।
मिनियापोलिस शहर में पुलिस हिरासत में फ्लॉयड की मौत हो गई थी।

शहर में इस बात पर सहमति बनी है कि पुलिस ऐसी कार्रवाई नहीं कर सकती जिससे किसी का दम घुटता हो और किसी अधिकारी द्वारा अनधिकृत बल प्रयोग की बात सामने आने पर दूसरे अधिकारी हस्तक्षेप कर सकते हैं।

यह बदलाव शहर और राज्य के अधिकारियों के बीच करार का हिस्सा है जिन्होंने फ्लॉयड की मौत के मामले में नागरिक अधिकार जांच शुरू की थी। सिटी काउंसिल द्वारा समझौते को मंजूर किए जाने की संभावना है, जो अदालत में मान्य होगा।

देश में करीब पांच दशक में हुए सबसे बड़े स्तर का प्रदर्शन देशभर में ग्यारहवें दिन भी जारी है। इनमें अब उग्रता के बजाय बदलाव के लिए शांतिपूर्ण मुहिम की ओर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसे सतत बनाए रखा जा रहा है।

मिनियेपोलिस से लेकर उत्तर कैरोलिना तक फ्लॉयड की याद में शनिवार को श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें परिवार के सदस्य और अन्य लोग श्रद्धांजलि देंगे।
 

एपी
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment