अमेरिका : इमरजेंसी कॉप्स टीम ने काम छोड़ा
Last Updated 07 Jun 2020 02:32:39 AM IST
न्यूयार्क राज्य के एक शहर में 75 वर्षीय एक श्वेत प्रदर्शनकारी को पुलिस द्वारा पीटे जाने का वीडियो वायरल होने पर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
![]() अमेरिका में इमरजेंसी कॉप्स टीम ने काम छोड़ा (file photo) |
इसके विरोध में शुक्रवार को इमरजेंसी कॉप्स टीम के सभी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया।
न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने पुलिसकर्मियों के निलंबन का समर्थन करते हुए पुलिस की कार्रवाई को मौलिक रूप से आक्रामक और भयावह करार दिया।
मार्टिन गुगिनो नाम के एक बजुर्ग के सिर में चोट आई है।
| Tweet![]() |