अमेरिका में कोविड-19 से हो सकती हैं 1,30,000 से अधिक मौतें : रिपोर्ट

Last Updated 05 May 2020 10:05:25 AM IST

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में अगस्त तक इसके संक्रमण से 1,30,000 से अधिक लोगों की मौत हो सकती है।


सिएटल शहर के एक स्वास्थ्य संस्थान (आईएचएमई) ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है।

आईएचएमई ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कहा, “हमारी उन्नत तकनीक और ताजा आंकड़ों के अध्ययन के आधार पर अमेरिका में अगस्त तक कोविड-19 से 1,34,475 लोगों की मौत हो सकती है। अनुमान के मुताबिक मृतकों की संख्या (95,092-2,42,890) के बीच रह सकती है।

आईएचएमई वाशिंगटन विश्वविद्यालय का एक प्रमुख वैश्विक स्वास्थ्य अनुसंधान केन्द्र है।

इससे पहले न्यूयाॅर्क टाइम्स ने सोमवार को रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) और संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के हवाले से प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अगले चार सप्ताह के दौरान अमेरिका में कोरोना संक्रमण के करीब दो लाख नए मामले सामने आ सकते हैं और इस दौरान प्रत्येक दिन तीन हजार लोगों की जान जा सकती है। न्यूयार्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

व्हाइट हाउस ने हालांकि न्यूयाॅर्क टाइम्स की इस रिपोर्ट को खारिज किया है।

अमेरिकी प्रशासन का मानना है कि इस महामारी का प्रकोप धीरे-धीरे कम होगा।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 68920 पर पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 11 लाख का आंकड़ा पार कर 1180332 हो गयी है।
 

स्पूतनिक
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment