कोरोना वायरस से निपटने को लेकर दुनिया को दक्षिण कोरिया की राह पर चलना चाहिए :गुटेरेस

Last Updated 01 May 2020 04:05:12 PM IST

संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंतोनियो गुटेरेस ने कहा कि दक्षिण कोरिया ने महामारी से निपटने में बहुत महत्वाकांक्षी योजनाएं पेश की है।


संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंतोनियो गुटेरेस (फाइल फोटो )

संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंतोनियो गुटेरेस ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि विश्व दक्षिण कोरिया के ‘‘उल्लेखनीय उदाहरण’’ का अनुसरण करेगा, जो कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में ‘‘अत्यधिक सफल’’ रहा है और कोविड-19 से उबरने में जलवायु परिवर्तन से निपटने की योजना बना रहा है।

गुतारेस ने बृहस्पतिवार की उस घोषणा की ओर संकेत किया कि ‘‘कोरिया गणराज्य में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि साथ ही दक्षिण कोरिया ने महामारी से निपटने में बहुत महत्वाकांक्षी योजनाएं पेश की जिसमें नए कोयला संयंत्रों पर प्रतिबंध और मौजूदा संयंत्रों के उत्सर्जन में कमी लाना शामिल है।

गुटेरेस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि कोरिया गणराज्य के इस उदाहरण का दुनिया में कई अन्य देश भी अनुसरण करेंगे।’’

दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि पिछले 24 घंटों में चार मामले सामने आए हैं। इससे देश में संक्रमितों की संख्या 10,765 हो गई है और 247 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 9,059 लोग स्वस्थ हो गए हैं।
 

एपी
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment