विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा- कोरोना वायरस किसी आतंकवादी हमले से ज्यादा खतरनाक

Last Updated 30 Apr 2020 01:23:27 PM IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस को किसी आतंकवादी हमले से भी अधिक खतरनाक बताते बताया है।


डॉ. तेद्रोस गेब्रियेसस (फाइल फोटो)

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यह दुनिया में उथल-पुथल मचा सकता है और इसलिए सभी देशों को एकजुट होकर इसका मुकाबला करना चाहिये।

‘कोविड-19’ पर नियमित प्रेस को बुधवार को संबोधित करते हुये डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. तेद्रोस गेब्रियेसस ने कहा “इस वायरस को हराने के लिए इतिहास के किसी भी क्षण से अधिक इस समय मानव जाति को एक साथ खड़े होने की जरूरत है। मैं पहले भी कह चुका हूँ कि यह वायरस कहर बरपा सकता है। यह किसी आतंकवादी हमले से भी बढ़कर है। यह राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक उथल-पुथल मचाने में सक्षम है। चयन हमारे हाथ मैं है और हमें राष्ट्रीय स्तर पर एकता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता को चुनना चाहिये।”

वार्ता
जिनेवा/नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment