माल्या को भारत लाने का रास्ता साफ

Last Updated 21 Apr 2020 12:41:49 AM IST

भारत को भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटने से वापस लाने की कानूनी लड़ाई में सोमवार को बड़ी सफलता मिली। ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने माल्य को भारत के हवाले किए जाने के आदेश के खिलाफ उसकी अपील खारिज कर दी।




विजय माल्या (file photo)

इसके साथ अब माल्या का प्रत्यर्पण अब कुछ ही समय की बात रह गया लगता है। वह भारत में करीब 9,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी और मनी लांडिं्रग के मामले में वांछित है। उसके पास अब ब्रिटेन के उच्चतम न्यायालय में अपील के लिए मंजूरी का आवेदन करने के लिए 14 दिन का समय है।

अगर वह अपील करता है, ब्रिटेन का गृह मंत्रालय उसके नतीजे का इंतजार करेगा लेकिन अगर उसने अपील नहीं की तो भारत-ब्रिटेन प्रत्यर्पण संधि के तहत अदालत के आदेश के अनुसार माल्या को 28 दिनों के भीतर भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है।  उच्च न्यायालय ने कहा, हमने प्रथम दृष्टि में गलत बयानी और साजिश का मामला पाया और इस प्रकार प्रथम दृष्ट्या मनी लांडिं्रग का भी मामला बनता है।

भाषा
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment