बांग्लादेश में शेख मुजीबुर्रहमान हत्या के मामले में सेना के पूर्व अधिकारी को फांसी दी गई
Last Updated 12 Apr 2020 05:00:59 AM IST
बांग्लादेश ने 1975 के तख्तापलट में संलिप्तता के मामले में सेना के एक पूर्व कैप्टन को फांसी दे दी।
![]() बांग्लादेश में शेख मुजीबुर्रहमान हत्या के मामले में सेना के पूर्व अधिकारी अब्दुल मजीद को फांसी दी गई |
तख्तापलट में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या कर दी गई थी।
‘बीडी न्यूज24.कॉम‘ की खबर के अनुसार अब्दुल मजीद को आज रात स्थानीय समयानुसार 12 बजकर एक मिनट पर केरानीगंज में ढाका केन्द्रीय कारागार में फांसी के फंदे पर लटका दिया गया।
जेलर महबूब उल इस्लाम ने कहा कि मजीद को फांसी देकर मौत की नींद सुला दिया गया।
लगभग 25 साल तक भारत में छिपे रहने के बाद उसे मंगलवार को ढाका से गिरफ्तार किया गया था।
शुक्रवार को मजीद की पत्नी और चार अन्य संबंधियों ने जेल में उससे दो घंटे मुलाकात की थी।
राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने मंगलवार को उसकी दया याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उसे फांसी देने का रास्ता साफ हो गया था।
| Tweet![]() |