दुनिया में मृतकों की संख्या एक लाख के पार

Last Updated 12 Apr 2020 05:56:43 AM IST

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं। विश्व के 205 देशों में फैल चुके इस संक्रमण से अब तक 1,04,881 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 17,25,261 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।


दुनिया में मृतकों की संख्या एक लाख के पार

विश्वभर में अब तक 3,90,107 लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं। यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण सबसे अधिक 18849 लोगों की मौत हुई हैं। अब तक 147,577 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और यहां पर अब तक कोरोना से संक्रमितों की संख्या विश्वभर में सर्वाधिक 501,301 है जिनमें से अबतक 18586 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 158,273 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 16081 लोगों की मौत हो गई है जो संक्रमितों का 10.2 प्रतिशत है।

वार्ता
जिनेवा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment