दुनिया में एक अरब लोग घरों में बंद

Last Updated 23 Mar 2020 06:20:41 AM IST

भारत सहित दुनिया के 185 देशों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने लिए रविवार को करीब एक अरब लोग घरों में बंद रहे।


लीमा (पेरू) में शनिवार को लॉकडाउन के बीच अपनी बॉलकनी में खड़े फ्रांस के नागरिक।

वहीं इस घातक संक्रमण से मरने वालों की तादाद बढ़कर 13, 000 के पार पहुंच गई है, जबकि तीन लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। सबसे बुरी तरह से प्रभावित इटली में कारखाने बंद कर दिए गए हैं। इस महामारी के कारण दुनिया के करीब 35 मुल्कों ने बंद (लॉकडाउन) किया है, जिससे जनजीवन, यात्रा और कारोबार प्रभावित हुए है। वहीं सरकारें सीमाएं बंद करने को लेकर जद्दोजहद कर रही हैं और वायरस की वजह से आर्थिक मंदी से बचने के लिए आपातकालीन उपायों में अरब डॉलर लगा रही हैं।

भारत में ’जनता कर्फ्यू‘ : भारत में एक दिन का ‘जनता कर्फ्यू’ चल रहा है, जिसमें लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई है। इसके अलावा अमेरिका के न्यूयार्क, शिकागो और लॉस एंजिल्स के लोग अलग अलग चरणों में बंद का सामना कर रहे हैं। अमेरिका के अन्य राज्यों के भी प्रतिबंध लगाने की उम्मीद है। वैिक नेताओं के महामारी से लड़ने का संकल्प लेने की बीच, मौतों और संक्रमणों की संख्या में इजाफा जारी है, खासकर यूरोप में।

इटली में स्थिति गंभीर : इटली में स्थिति गंभीर है जहां 4,800 से ज्यादा लोगों की जान गई है, जो दुनिया में भर में इस संक्रमण से मरने वालों का एक तिहाई है। प्रधानमंत्री जिएसेपे कॉन्टे ने शनिवार देर रात टीवी के जरिए अपने संबोधन में गैर जरूरी कारखानों को बंद करने का ऐलान किया। छह करोड़ की आबादी वाला इटली पिछले साल चीन में सामने आई बीमारी का नया केंद्र बन गया है। इटली में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा चीन और ईरान में हुई मौतें को जोड़ने के बाद भी कहीं ज्यादा है। इटली में कोविड-19 के पुष्ट मामलों में मृत्यु दर 8.6 प्रतिशत है जो कई देशों की तुलना में खासी अधिक है। कोविड-19 के प्रसार का मुकाबला करने के लिए अभूतपूर्व उपायों ने अंतरराष्ट्रीय खेल कैलेंडर पर असर डाला है और ओलंपिक के आयोजकों पर टोक्यो में होने वाले 2020 ओलंपिक को टालने का दबाव बढ रहा है।

शेयर बाजार हिले : इस महामारी ने दुनियाभर के शेयर बाजारों को हिला दिया है। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका बाजार में आपातकाल उपाय के तहत बड़ा पैकेज देने पर विचार कर रहा है। इस बीच अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन ने कोरोना वायरस के एक ऐसे परीक्षण को मंजूरी दी है जिससे नतीजे 45 मिनट में मिल जाएंगे।

पेंस की रिपोर्ट निगेटिव : अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। चीन में चार दिन बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने का स्थायी मामला सामने आया है। चीन में इस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आई है और यूरोप जैसे अन्य प्रभावित स्थानों से मामले आने की आशंका है।
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को नागरिकों को घरेलू यात्राओं को रद्द करने को कहा। ब्रिटेन ने पब, रेस्तरां और थिएटर बंद करने को कहा और लोगों से दहशत में आकर सामान नहीं खदरीने को चेताया। कोरोनो वायरस ने अफ्रीका में 1,000 से अधिक को संक्रमित किया है। पश्चिम एशिया हाई अलर्ट पर है, जहां इस संक्रमण से सबसे ज्यादा ईरान प्रभावित है।

स्पेन में मुश्किल बढ़ी, एक दिन में 394 मौत

स्पेन ने कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी जंग को तेज करते हुए अस्थाई अस्पतालों के जल्द से जल्द निर्माण के लिए 52,000 अतिरिक्त स्वास्थ्यकर्मियों को काम पर लगाया है। देश में वायरस के चलते मरने वालों की संख्या में अचानक हुई वृद्धि के बाद यह फैसला लिया गया। स्पेन में शनिवार को 394 और लोगों की मौत हो गई। यहां मृतकों की संख्या 1720 तक पहुंच गई। प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेज ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन में कहा, हमें आने वाले बेहद मुश्किल दिनों के लिए खुद को भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार रखना चाहिए। राजधानी मैड्रिड देश का सबसे प्रभावित क्षेत्र बना हुआ है। मामले बढ़ रहे है और आने वाले दिनों में बढ़ना जारी रहेंगे। किसी को नहीं मालूम कि स्पेन में प्रकोप कब चरम पर पहुंच जाए। पुलिस ने बताया, लोगों को घर से नहीं निकलने देने की सरकार की कोशिश को अमल में लाने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात किए जा रहे हैं।

तुर्की में 24 घंटों में 277 मामले : कोरोना वायरस के कारण तुर्की में संक्रमित लोगों की संख्या पिछले 24 घंटों में 670 से बढ़कर 947 हो गई और इससे मरने वालों का आंकड़ा 21 पहुंच गया है। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री कहा, पिछले 24 घंटों में 2953 लोगों के टेस्ट किए गए जिसमें से 277 मामलों पॉजिटिव पाए गए हैं, इससे यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 947 पहुंच गया है। तुर्की में कोरोना से रविवार को 12 और लोगों की मौत हुई और अब तक कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्राजील में अब तक 18 मौत : ब्राजील में खतरनाक कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 18 पहुंच गया है जबकि देश में इसके कुल 1000 से ज्यादा मामले सामने आए है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 1212 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें 18 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले ब्राजील में कोरोना वायरस के 900 मामले सामने आए थे और 11 लोगों की मौत की बात कही गई थी लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 18 पहुंच गया है।

घाना में पहली मौत : घाना के राष्ट्रपति नाना अडो दनकवा अकुफो-अडो ने शनिवार की देर रात कोरोना वायरस से देश में पहली मौत होने की पुष्टि की। अकुफो-अडो ने कहा, बृहस्पतिवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया मरीज ने रविवार को दम तोड़ दिया। लेकिन अन्य मरीज ठीक हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य उप मंत्री एलेक्सजेंडर अब्बान ने कहा, कोरोना पॉजिटिव पाए गए 61 वर्षीय लेबनान के व्यापारी की मौत हो गई।

एएफपी/एजेंसियां
रोम/मैड्रिड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment