पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 510, पीआईए का परिचालन रोका, ट्रेनों की संख्या घटाई
Last Updated 22 Mar 2020 04:50:02 AM IST
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढकर 510 होने के बाद शनिवार को सरकारी एयरलाइन पीआईए का परिचालन 28 मार्च तक स्थगित कर दिया गया।
![]() पाक में कोरोना के मामले 510 |
साथ ही, ट्रेनों की संख्या भी 25 मार्च से मध्य अप्रैल तक के लिए घटा दी गई है।
पीआईए ने कहा, उसकी उड़ान परिचालन सेवाएं 21 मार्च से 28 मार्च तक निलंबित रहेंगी। जबकि रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने देश में 21 मार्च से मध्य अप्रैल तक ट्रेनों की संख्या घटाने का आदेश दिया है।
उन्होंने कहा,हमने देश में चलने वाली कुल 142 में से 34 ट्रेनों की सेवाएं रद्द करने जबकि आठ अन्य को एक अप्रैल से रद्द करने का फैसला किया है।
सिंध में 267, बलोचिस्तान में 92, पंजाब में 96, गिलगिट-बाल्टिस्तान में 21, इस्लामाबाद में 10 और पीओके में एक मामला सामने आने के बाद देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 510 हो गई है।
Tweet![]() |