खालिदा जिया के जेल में दो साल पूरे

Last Updated 09 Feb 2020 06:38:38 AM IST

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने शनिवार को जेल में दो साल पूरे कर लिए। उनकी बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) के सदस्य और कार्यकर्ता कानूनी और राजनीतिक माध्यमों से उनकी रिहाई की उम्मीद खोते जा रहे हैं।


खालिदा जिया के जेल में दो साल पूरे

मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी गई।
भ्रष्टाचार के दो मामलों में आठ फरवरी, 2018 को 17 साल के लिए जेल भेजी गईं खालिदा पिछले साल अप्रैल से बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज करा रही हैं। भ्रष्टाचार के ये दोनों मामले खालिदा अर्फानेज ट्रस्ट और जिया चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े हैं। समाचार पत्र ‘द डेली स्टार’ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि हालांकि, शीर्ष नेता कह रहे हैं कि वे 73 वर्षीय बीएनपी सुप्रीमो को जेल से बाहर निकालने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरूल इस्लाम आलमगीर ने समाचारपत्र को बताया, ‘हमने कानूनी और राजनीतिक प्रयास किए। चूंकि सरकार ने उन्हें प्रतिशोध के चलते जेल में रखा है, हम उन्हें रिहा नहीं करा पाएं।

लेकिन हमें यकीन है कि हम आने वाले दिनों में ऐसा करने में सफल होंगे।’ ‘डेली मिरर’ को पार्टी की स्थायी समिति के सदस्य अमीर खोसरू महमूद चौधरी ने बताया कि चूंकि सरकार कानूनी प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रही है, इसलिए उन्हें जमानत नहीं मिल रही है। लेकिन हम आखिरकार उन्हें रिहा कराने के लिए आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘अब खालिदा की रिहाई न केवल बीएनपी का, बल्कि नागरिकों का भी मामला है।’ लेकिन पार्टी के कई नेताओं ने कहा है कि उनके पास इतनी बड़ी तादाद में सड़कों पर उतरने की ताकत नहीं है कि यह सरकार को खालिदा को रिहा करने के लिए मजबूर करे।

आईएएनएस
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment