थाईलैंड में गोलीबारी करने वाला बंदूकधारी ढेर, 26 लोगों की मौत

Last Updated 09 Feb 2020 01:37:28 PM IST

थाईलैंड के एक मॉल में गोलीबारी कर कम से कम 26 लोगों को मौत के घाट उतारने वाला बंदूकधारी आखिरकार मारा गया।


थाईलैंड में गोलीबारी करने वाला बंदूकधारी ढेर

पुलिस और हमलावर के बीच यह मुठभेड़ करीब 17 घंटे तक चली, जिसमें थाईलैंड की विशिष्ट पुलिस इकाइयों के कमांडो ने हमलावर को मार गिराया।      

थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने रविवार को बताया कि एक मॉल में भीषण गोलीबारी करने वाले हमलावर ने किसी ‘‘निजी परेशानी’’ के चलते यह हमला किया।      

प्रयुत चान-ओ-चा ने बताया कि एक 13 वर्षीय बच्चे सहित हमले में 26 लोग और कई सुरक्षा कर्मी भी मारे गए हैं।      

प्रयुत ने कहा, ‘‘यह थाईलैंड में अप्रत्याशित है और मैं चाहता हूं कि ऐसा दोबारा कभी ना हो।’’      

उन्होंने यह बयान उस अस्पताल के बाहर दिया, जहां घायलों का इलाज जारी है। घायलों में से कम से कम दो के मस्तिष्क की सर्जरी की जा रही है।      

प्रयुत ने बताया कि बंदूकधारी के हमले का मकसद एक घर की बिक्री से जुड़ा है।      

हमलावर ने पूर्वोत्तर थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा शहर स्थित एक मॉल में शनिवार को गोलीबारी की थी। हमलावर का नाम साज्रेंट मेजर जकरापंत थोम्मा था, जो एक सैनिक था।          
हमलावर ने थाईलैंड के एक प्रमुख बैरेक और सैन्य वाहन से एम60 मशीन गन, राइफलें और बारूद चोरी किया था।      

प्रधानमंत्री ने बताया कि हमलावर ने बैरेक शास्त्रागार में सेंध लगा ली थी।      

प्रयुत ने कहा, ‘‘यह लापरवाही नहीं थी। हम शस्त्रागार डिपो को खाली नहीं छोड़ते.. लोग हमेशा उसकी सुरक्षा में वहां तैनात रहते हैं।’’      

इससे पहले, बंदूकधारी ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर पोस्ट कर ‘‘क्या मुझे आत्मसमर्पण करना चाहिए’’ और ‘‘कोई भी मौत से नहीं बच सकता’’ जैसी बातें लिखी थीं।      

फेसबुक वीडियो में (बाद में जिसे हटा दिया गया) हमलावर सेना का हेलमेट पहने हुए खुली जीप में सवार दिख रहा था और कह रहा था, ‘‘मैं थक गया हूं.. मैं अब उंगलियों को और नहीं दबा सकता।’’    

 

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने इस पूरे वाकये पर कहा, ‘‘हमने अपनी सेवा से बंदूकधारी का अकाउंट हटा दिया है और हम इस घटना संबंधी हर सामग्री को जल्द से जल्द हटाने के लिए लगातार काम करेंगे।’’

एएफपी
नाखोन रत्चासिमा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment