इराक, सीरिया में ईरान-समर्थित मिलिशिया पर अमेरिकी हमला, 25 मरे

Last Updated 31 Dec 2019 12:12:32 AM IST

अमेरिका द्वारा इराक और सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया समूह पर हमला करने के बाद कम से कम 25 लोग मारे गए थे।


इराक, सीरिया में ईरान-समर्थित मिलिशिया पर अमेरिकी हमला (फाइल फोटो)

इराक के 'पॉपुलर मोबलाइजेशन फोर्सेज' (पीएमएफ) ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे पीएमएफ के एक गुट कटैब हिज्बुल्लाह (केएच) मिलिशिया समूह पर अमेरिका ने हमला रविवार को किया। इस सप्ताह की शुरुआत में किरकुक प्रांत के पास इराकी सैन्यअड्डे पर एक हमले के जवाब में यह हमला किया गया, जिसमें एक अमेरिकी ठेकेदार की मौत हो गई थी।

पीएमएफ निदेशालय के प्रमुख जवाद अल-रुबाई ने कहा, "45वें और 46वें ब्रिगेड के मुख्यालय पर क्रूर हमले में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है, जबकि 51 अन्य घायल हो गए हैं।"



अल-रुबाई ने कहा कि इराक के पश्चिमी अनबार प्रांत में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।

पेंटागन ने रविवार को पुष्टि की थी कि उसने रक्षा के लिए हमले किए हैं जो भविष्य में ऑपरेशन इनेहेरंट रिजॉल्व (ओआईआर) गठबंधन बलों के खिलाफ हमलों को अंजाम देने की केएच की क्षमता को कम करेगा।

आईएएनएस
बगदाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment