मसूद अजहर को लेकर किसी के दबाव में नहीं आएंगे: पाकिस्तान

Last Updated 19 Apr 2019 10:05:57 AM IST

पाकिस्तान के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यहां कहा कि मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर उनका देश किसी के दबाव में नहीं आएगा।


आतंकी मसूद अजहर (फाइल फोटो)

एक दिन पहले ही चीन ने उन खबरों को खारिज कर दिया था कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के मुद्दे पर अपनी तकनीकी रोक हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया है।       

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि अजहर के बारे में पाकिस्तान का स्पष्ट रुख है।      

भारत का कहना है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को हुए घातक हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद था।       

अजहर के मुद्दे पर फैसल ने कहा कि पाकिस्तान इस संबंध में जो भी फैसला करेगा, वह उसके राष्ट्रीय हित में होगा। पाकिस्तान किसी के दबाव में नहीं आएगा।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment