इमारत से टकराया एयर इंडिया का विमान, सभी यात्री सुरक्षित

Last Updated 29 Nov 2018 10:13:23 AM IST

एयर इंडिया का एक यात्री विमान स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम के अरलांडा हवाई अड्डे पर एक इमारत से टकरा गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।


(फाइल फोटो)

पुलिस ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बुधवार को विमान की बांयी पंखुड़ी की नोक हवाई अड्डे के टर्मिनल-5 से 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक इमारत से टकरा गयी।

इस घटना के समय विमान में कुल 179 यात्री सवार थे। एयर इंडिया का यह विमान उस समय नयी दिल्ली से स्टॉकहोम पहुंचा ही था।

पुलिस के अनुसार इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

वार्ता
स्टॉकहोम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment