जिम्बाब्वे : बस दुर्घटना में 42 लोगों की मौत

Last Updated 17 Nov 2018 06:32:50 AM IST

जिम्बाब्वे में एक बस हादसे में कम से कम 42 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस को संदेह है कि गैस टैंक फटने के कारण यह हादसा हुआ।


जिम्बाब्वे बस दुर्घटना (file photo)

बृहस्पतिवार की रात हुए इस हादसे के बाद पुलिस प्रवक्ता चैरिटी चरंबा ने कहा, ‘इस वक्त हमें यह पता है कि 42 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।’ सरकारी मीडिया में आ रही खबरों एक अनुसार एक यात्री द्वारा ले जाए जा रहे गैस टैंक के फटने से संभवत: यह हादसा हुआ। चारंबा ने कहा, हमारे पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।’ सरकारी समाचारपत्र हेराल्ड ने अपने ट्विटर फीड में कहा, ऐसा संदेह है कि किसी यात्री के सामान में मौजूद गैस टैंक के कारण बस में आग लगी।

अखबार ने कहा, ‘बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और कई अन्य आग में झुलसकर घायल हो गए। जिम्बाब्वे ब्रॉडका¨स्टग कॉपरेरेशन ने राजमार्ग पर खाक हुई बस की तस्वीरें प्रकाशित कीं। दुर्घटना के बाद राष्ट्रपति एमर्सन मंगाग्वा ने कहा कि सड़क सुरक्षा में सुधार जरूरी है। जिम्बाब्वे में सड़क दुर्घटनाएं बहुत आम हैं जहां सड़कें गड्ढों से भरी पड़ी हैं और वाहन चलाने संबंधी मानक दुरुस्त नहीं हैं। 

एपी
हरारे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment