सिंगापुर : फिनटेक फेस्‍ट में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- भारत निवेश के लिए बेहतर जगह

Last Updated 14 Nov 2018 11:29:05 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल में कहा कि भारत नए स्‍टार्ट अप और फिनटेक कंपनियों के सबसे अच्छा ठिकाना है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर देते हुए कि आज प्रौद्योगिकी बड़े पैमाने पर अवसर प्रदान करते हुए लाखों लोगों की जिंदगी में बदलाव ला रही है बुधवार को कहा कि भारत में नवाचार और उद्यम जबरदस्त रूप से उभर कर आया है और देश 'आपका सबसे अच्छा ठिकाना' है।

मोदी ने सिंगापुर में यहां फिनटेक (फाइनेंस टेक्नोलॉजी) फेस्टिवल में मौजूद लोगों से कहा, "यह दुनिया में एक अग्रणी फिनटेक और स्टार्टअप राष्ट्र बन गया है। फिनटेक व उद्योग भारत में उभर रहा है। मैं सभी फिनटेक कंपनियों और स्टार्टअप से कहता हूं कि भारत आपका सबसे अच्छा ठिकाना है।"

मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े वित्तीय प्रौद्योगिकी फेस्टिवल में कहा कि वित्तीय समावेश आज प्रौद्योगिकी के करीब 1.3 अरब भारतीयों के लिए एक वास्तविकता बन गया है। प्रौद्योगिकी आज उन्हें प्रतिस्पर्धा और शक्ति को परिभाषित करने में मदद कर रही है।

प्रधानमंत्री पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन, आसियान-भारत अनौपचारिक बैठक और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को सिंगापुर पहुंचे।
 

आईएएनएस
सिंगापुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment