नीलांबर आचार्य होंगे भारत में नेपाल के राजदूत

Last Updated 13 Nov 2018 06:54:19 AM IST

नेपाल सरकार ने सोमवार को पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ नेता नीलांबर आचार्य को भारत में राजदूत नामित किया है।


पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ नेता नीलांबर आचार्य (file photo)

पिछले साल दीप कुमार उपाध्याय के इस्तीफा देने और सक्रिय राजनीति में आने का फैसला करने के बाद भारत में नेपाली राजदूत का पद करीब एक साल से रिक्त था।
अधिकारियों ने बताया, प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की अध्यक्षता में कैबिनेट की एक बैठक में आचार्य का नाम इस राजनयिक पद के लिए प्रस्तावित किया गया। आचार्य श्रीलंका में नेपाल के दूत रह चुके हैं। उन्होंने मास्को विविद्यालय से स्नातक की उपाधि हासिल की। शुरू में उनका झुकाव वाम की ओर था। लेकिन बाद में वह नेपाली कांग्रेस में शामिल हो गए। वह 1990 की अंतरिम सरकार में कानून, न्याय एवं संसदीय मामलों के अलावा श्रम एवं समाज कल्याण मंत्री थे।

आचार्य का नाम अब मंजूरी के लिए एक संसदीय समिति को भेजा जाएगा जो प्रस्ताव विदेश मंत्रालय को भेजेगी। उसके बाद नेपाली विदेश मंत्रालय प्रस्ताव सहमति के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय को भेजेगा। भारतीय विदेश मंत्रालय से सहमति मिलने और संबंधित ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने के बाद प्रस्ताव नेपाली राष्ट्रपति को उनकी मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment